पटना, दिसम्बर 20 -- केंद्रीय मंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने अपने वायरल वीडियो पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में उनके प्रत्याशी 2700 वोट से चुनाव हार गए थे, इसके बाद उन्होंने डीएम से रिकाउंटिंग की मांग की थी और वह जीत गए। जो वीडियो वायरल किया जा रहा है, उसमें वे यही बात कह रहे हैं। दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आरोप लगाया कि मांझी ने गयाजी जिले की टिकारी विधानसभा सीट पर तत्कालीन डीएम अभिषेक सिंह की मदद से चुनाव नतीजों में हेरफेर की थी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने शनिवार को पटना में मीडिया से बातचीत में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके एक वीडियो को गलत बताया। उन्होंने कहा, "इस (2025) के बिहार विधानसभा चुनाव में भी एक सीट पर रिकाउंटिंग हुई तो प्रत्याशी 27 व...