मेरठ, नवम्बर 23 -- सरधना। नगर पालिका में आउटसोर्सिंग कर्मियों के ईपीएफ और कर्मचारी राज्य बीमा में कथित गड़बड़ियों को लेकर सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सभासदों ने ठेकेदार की शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि ठेका कर्मियों के कर्मचारी भविष्य निधि व कर्मचारी राज्य बीमा में बड़े स्तर पर हेराफेरी की गई है। सभासद शानू जैन, राहुल पाल, आशीष त्यागी ने आरोप लगाया कि ठेकेदार की नगर पालिका के लिपिक से मिली भगत है। आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर वर्षों से कर्मचारियों के अधिकारों का शोषण किया है। सभासदों ने डीएम से 14-15 वर्षों के ईपीएफ व कर्मचारी राज्य बीमा की जिला स्तरीय समिति से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। साथ ही इस मामले की जांच जिला स्तर पर कराने की मांग भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...