काशीपुर, दिसम्बर 7 -- जसपुर। तहसीलदार और एसडीएम की स्थाई तैनाती को लेकर डीएम से विधायक ने मुलाकात की। डीएम ने 14 दिसंबर तक नए तहसीलदार की तैनाती का आश्वाशन दिया है। शनिवार को विधायक आदेश चौहान ने रूद्रपुर जाकर डीएम नितिन भदौरिया से मुलाकात की। उन्होंने जसपुर में स्थाई तहसीलदार और एसडीएम की तैनाती को कहा। साथ ही धान क्रय केंद्रों की लिमिट बढ़ाने की मांग की। डीएम ने विधायक को बताया कि लिमिट बढ़ाने को लेकर केंद्र एवं राज्य के अफसरों की बैठक होनी थी। लेकिन किन्हीं कारणों से बैठक नहीं हो सकी। बताया कि 14 दिसंबर को नए तहसीलदार की जसपुर में तैनाती कर दी जाएगी। जल्द ही स्थाई एसडीएम भी दे दिया जाएगा। इस दौरान गजेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह, राहुल बंटी, अभिषेक आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...