कुशीनगर, मई 14 -- छितौनी, हिन्दुस्तान संवाद। छितौनी-तमकुही नई रेल लाइन परियोजना में तेजी लाने के लिए मंगलवार को डीएम महेंद्र सिंह तंवर से रेलवे अधिकारी मिले और जमीन अधिग्रहण के बावत जानकारी ली। अधिकारियों ने छितौनी से मधुबनी फेज वन के कार्य हेतु सात गांवों में जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने इसे अविलंब कराने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया। छितौनी- तमकुहीरोड नयी रेल लाइन परियोजना निर्माण के दौरे के दौरान पड़ोसी प्रान्त बिहार के पिपरासी ब्लाक के सेमरा लेबदहा पंचायत के श्रीपतनगर में कार्यदायी संस्था के द्वारा रेलवे लाइन को दो स्थानों पर सड़क पार करने की सूचना पर रेल विभाग के एक्सईएन, जेई आईओडब्लू ने मौके पर पहुंचकर आपत्ति दर्ज करायी। सड़क निर्माण व मिट्टी काटने पर पुन: मिट्टी भराई कराने का निर्देश देने को कहा। परि...