मेरठ, अक्टूबर 9 -- जमीयत उलमा ए हिन्द के शहर अध्यक्ष जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल डीएम डॉ. वीके सिंह एवं एडीजी भानु भास्कर से मिला। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। कहा कि इस्लाम अमन-मोहब्बत और भाईचारे का मजहब है। कहा कि आजकल कुछ लोग सोशल मीडिया में गलत बयान देकर शहरों का माहौल खराब करना चाहते है। सर्वधर्म के लोगों में नफरत की दीवार खड़ी करनी चाहते है। जमीयत उलमा अमन और भाईचारे का पैगाम देती है। भारत सरकार से मांग की है कि फिरकापस्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...