गंगापार, अगस्त 13 -- जिलाधिकारी प्रयागराज से नवाबगंज के व्यापारी अध्यक्ष आशीष जायसवाल के साथ मिले। उसके बाद संगम सभागार में हुई बैठक में शामिल हुए। समिति की बैठक में संयुक्त आदर्श व्यापार मंडल नवाबगंज के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी मनीष वर्मा का पुष्पगुच्छ से स्वागत क्या गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष जायसवाल, कोषाध्यक्ष अवधेश केसरवानी ने डीएम से नवाबगंज दहियावां रोड पर दुर्गंधयुक्त पानी की समस्या को दूर करने की गुहार लगाई। साथ ही नवाबगंज बाजार में महिलाओं और बच्चों की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिगत सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य जाने हेतु मांग रखी। जिसपर जिलाधिकारी ने जल्द ही समस्त समस्याओं का समाधान कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...