रामपुर, फरवरी 23 -- शहर के चादरवाला बाग में रह रहे आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने शनिवार को कलक्ट्रेट में पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया। बताया कि जिस बिल्डिंग में यह अपने परिवार के साथ में रह रहे हैं, उस बिल्डिंग को खाली न कराया जाए। इसके लिए दो-तीन महीने की मोहलत मांगी है। जिला अस्पताल में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी चादर वाला बाग में बनी पुरानी आवासीय बिल्डिंग में अपने परिवार के साथ में निवास करते हैं। यह बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है और लंबे समय से इसकी मरम्मत तक नहीं कराई गई है। इसी को लेकर सीएमओ डा. एसपी सिंह की ओर से तीन दिन पहले बिल्डिंग खाली कराने को लेकर नोटिस बिल्डिंग पर चस्पा कर दिया गया है। जिसके बाद से बिल्डिंग में रहने वाले परिवारों पर संकट के बादल बने हुए हैं। इसमें रह रहे लोगों का कहना है बिल्डिंग जर्जर अवस्था में नहीं ह...