सीतामढ़ी, जुलाई 8 -- परिहार, एक संवाददाता। विधानसभा अंतर्गत परिहार एवं सोनबरसा प्रखंडों में जल संकट गहराता जा रहा है। लगातार गिरते भूजल स्तर और बारिश की कमी के कारण सैकड़ों चापाकल सूख चुके हैं। घर-घर नल से जल आपूर्ति की योजनाएं भी अधिकांश क्षेत्रों में ठप पड़ी हैं। ऐसे समय में परिहार विधायक गायत्री देवी ने जनता की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए तत्परता दिखाई है। विधायक और पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने डीएम रिची पांडेय से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। इसमें सोनबरसा और परिहार प्रखंडों के कई पंचायतों में उत्पन्न गंभीर पेयजल संकट का उल्लेख किया गया। उन्होंने डीएम से आग्रह किया कि संबंधित विभागों को तुरंत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर युद्ध स्तर पर सुधार कार्य शुरू कराए जाएं। विधायक ने डीएम को एक विस्तृत सूची भी सौंपी है, इसमें उन वार्डों और पंचायतों का उ...