मुजफ्फरपुर, फरवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। जमीन पर कब्जे को रोकने को लेकर बोचहां सीओ के द्वारा बोचहां थानेदार को भेजे गए पत्र के मामले में सोमवार को पूर्व विधायक अन्नु शुक्ला ने डीएम से मुलाकात की। उन्होंने डीएम को बताया कि बोचहां इलाके में उनके पति पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने अमरेंद्र कुमार से जमीन खरीदी थी। इसपर हमलोगों का शांतिपूर्ण दखल कब्जा है। इसी भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके खिलाफ अमरेंद्र के भतीजा मुकेश साहू ने गलत ढंग से बोचहां सीओ को लिखकर दिया था। जिसपर बोचहां सीओ ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा बताकर निर्माण को रोकने के लिए थानेदार को पत्र भेजा है। इधर, सीओ के पत्र पर सोमवार तक बोचहां थाने की पुलिस के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...