रामपुर, नवम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने डीएम को अवगत कराते हुए कहा कि अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। व्यापारियों को उनकी पुरानी जगह से हटाया जा रहा है,और उनके पुनर्वास की भी अभी तक कोई योजना नही है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,युवा जिला अध्यक्ष विपुल गुप्ता,नगर अध्यक्ष छोटेलाल रस्तोगी ,नवीन भाटिया ,विवेक गुप्ता ,रमेश गुप्ता ,संजय गुप्ता ,राजीव आर्य ,प्रथम खंडेलवाल आदि व्यापारी उपस्थित उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...