उरई, नवम्बर 10 -- फोटो परिचय, 10ओआरआई, 17, कलक्टे्रट में डीएम को किसानों की पीड़ा बताता प्रतिनिधि मंडल। उरई। सामाजिक न्याय एवं किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैयाजी, जिलाध्यक्ष संतोष राजपूत, युवा किसान नेता कपिल यादव गुमावली समेत आधा दर्जन नेताओं का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को कलक्टे्रट में डीएम राजेश कुमार पांडेय से मिला। इस दौरान जिले में बेमौसम बारिश से कोन कोने में बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा मांगा। वहीं, पराली जलाए जाने को लेकर चर्चा की गई। डीएम से मिलने के बाद लौटे किसान नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन ने बताया कि जिले में जहां भी फसलें प्रभावित हुई हैं, उनका सर्वे निरंतर किया जा रहा है। लेखपालों को तहसील व ब्लाक वार लगाया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले किसानों को मुआवजा मिलेगा। िकसान खेतों में पराली िकसी सूरत में न जलाए। ...