मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन से मुलाकात की। इस दौरान ज्ञापन सौंपने के साथ ही महिला-पुरुष मतदाताओं की जानकारी नहीं मिलने का मुद्दा उठाया गया। सकरा से कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राम ने मतदान की तरह मतगणना को भी निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में कराने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में विक्की कुशवाहा, शिवम कुमार और विक्की कुशवाहा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...