बागपत, सितम्बर 16 -- दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव निवासी किशोरी सानिया हत्याकांड़ के मामले में पोस्टमार्टम करने वाले दो चिकित्सकों के नाम हत्या के मुकदमे में साजिश रचने के आरोप में शामिल किए जाने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। सोमवार को चिकित्सकों का प्रतिनिधि मंडल डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह के नेतृत्व में डीएम से मिला। उनका कहना था कि कोई भी चिकित्सक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खेल नहीं कर सकता। सभी चीजें ऑन रिकार्ड होती है। मृतका सानिया का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के बीच हुआ था। ऐसे में चिकित्सक हेरफेर कैसे कर सकते है। कई बार स्थिति अलग होती है, जो सामान्य डॉक्टरों को नहीं दिखाई देती। सानिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ऐसा ही हुआ है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने दोबारा पोस्टमार्टम किया, तो हत्या के कारणों का पता चल पाया था। कहा कि दोनो...