हाथरस, नवम्बर 10 -- डीएम से मांग, ट्रेफिक सुगम करने को शहर में बने डिवाइडर -(A) डीएम से मांग, ट्रेफिक सुगम करने को शहर में बने डिवाइडर हाथरस। दी हाथरस मर्चेन्ट्स चैम्बर की एक बैठक क्लॉक टावर घंटाघर पर हुई। जिसमें कहा गया कि हमारी संस्था व पदाधिकारी नवागत जिलाधिकारी अतुल वत्स को पद पर आसीन होने पर हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत करती है। आपके नेतृत्व में जिला विकासोन्मुख एवं प्रगतिशील होगा। अन्य जनपदों में विभिन्न पदों पर आपके कार्यकाल से हम सभी अपने जनपद के लिए काफी उत्साहित एवं आभावान हैं। बैठक के माध्यम से आपके संज्ञान में लाना आवश्यक है कि पिछले कई सालों में जनपद में आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है, जिसमें जनहानि की संख्या बहुत अधिक रही है। यह दुर्घटनाएं आगरा अलीगढ़ रोड, सिकन्दराराऊ-मथुरा पर होती हैं। जिला मुख्यालय हाथरस में भी दुर्घटनाएं ...