हाथरस, जून 15 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए जा रहे नाले के दौरान पुरानी नाली को तोड़ने के चलते उसमें भारी मात्रा में निकल रही पुरानी ईंटें को ठेकेदार की मिली भगत से एक सभासद द्वारा अपने प्लॉट में लाखों रुपए के मलवा को डाला जा रहा है। जिसके चलते भाजपा जिला संयोजक मुकेश चौहान ने जिला अधिकारी से मांग की है। कि उक्त मालवा को एकत्रित करके नगर पालिका द्वारा उसकी नीलामी करनी चाहिए। लेकिन ऐसा ना करके अधिशासी अधिकारी की गैर मौजूदगी में लाखों रुपए का पालिका को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसकी जांच करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जानकारी के अनुसार मोहल्ला हुरतगंज में बाल भारत स्कूल से महेश्वर शिक्षा केंद्र तक सीमेंटेड नाले का निर्माण नगर पालिका द्वारा लगभग 10 लाख रुपए कीमत से कराया जा रहा है। वही पुराने तोड़े जा र...