बरेली, अप्रैल 25 -- नवागत डीएम अविनाश सिंह से मदद की उम्मीद में आंबेडकर नगर से रेसलर बिटिया आयशा बरेली दौड़ी चली आई। आयशा ने डीएम को आर्थिक तंगी के बारे में जानकारी दी। प्रैक्टिस में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया। आयशा ने डीएम से आंबेडकरनगर में नौकरी की व्यवस्था कराने की गुहार लगाई। डीएम ने तुरंत आंबेडकर नगर के वरिष्ठ अधिकारी से बात की। खिलाड़ी की मदद करने को कहा। गरीबी और तंगी हाली में आयशा की परवरिश हुई है। कोरोना महामारी ने आयशा के पिता को निगल लिया। मां भी बीमार हैं। ऐसी हालात में भी आयशा ने कुश्ती को जारी रखा। राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। फरवरी में आंबेडकर नगर में हुई ओपन स्टेट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। तत्कालीन डीएम अविनाश सिंह ने आयशा का हौसला बढ़ाने के लिए इनाम में स्कूटी दी थी। ताकि उसको ...