नई दिल्ली, जुलाई 9 -- कानपुर में डीएम से भिड़ने के बाद निलंबित कर दिए गए सीएमओ कोर्ट से सस्पेंशन पर स्टे मिलते ही अपने दफ्तर पहुंच गए। यहां आते ही अपनी पुरानी कुर्सी पर बैठ गए और कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर तलब कर जांच भी शुरू कर दी। पुराने सीएमओ के दफ्तर आने की जानकारी मिलते ही नए सीएमओ भी पहुंचे और इस तरह कुर्सी पर बैठने पर आपत्ति की। उनसे कुर्सी छोड़ने को भी कहा। लेकिन पुराने सीएमओ ने इनकार कर दिया। मामला बढ़ता देख अधिकारियों को भी जानकारी दे दी गई। कुछ देर में ही एसडीएम, एसीपी के साथ भारी पुलिस फोर्स सीएमओ दफ्तर पहुंच गई। अघिकारियों ने अपनी तरफ से सीएमओ को समझाने की भी कोशिश की लेकिन मामला सुलझ नहीं सका। कहा जा रहा है कि शासन तक बात पहुंचाई जा रही है। वहां से कोई आदेश मिलने पर आगे का एक्शन हो सकता है। गौरतलब है कि कानपुर के डीएम ज...