अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी से बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया। जिलाधिकारी के निर्देश का अपर जिला सूचना अधिकारी ने अकबरपुर कोतवाली में युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। हरिमोहन दुबे पुत्र जयकृष्ण दुबे निवासी लखमीपुर तहसील आलापुर ने जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल से उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर 30 जून को शाम के समय वार्ता की थी। बाद में बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड करते हुए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पोस्ट कर दिया था। इसकी जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। उनके निर्देश पर अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार वर्मा ने अकबरपुर कोतवाली में युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...