मैनपुरी, अगस्त 21 -- आरओ कोर्ट में नए वादों की बहाली की मांग को लेकर वकीलों की चल रही हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। एक दिन पूर्व डीएम के साथ अधिवक्ताओं की बहस के बाद गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर छावनी नजर आया। भारी पुलिस बल मौजूद था। लेकिन वकीलों ने रोज की तरह नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम सदर अभिषेक कुमार को सौंपा। कलक्ट्रेट के अधिवक्ता बार अध्यक्ष सवेंद्र यादव के नेतृत्व में बीते आठ जुलाई से लगातार हड़ताल कर रहे हैं। डीएम के निर्देश पर राजस्व अधिकारी ने आरओ कोर्ट में नए वाद न लेने और सभी नए वाद संबंधित एसडीएम के कोर्ट में दाखिल कराने की जानकारी दी। इसके बाद से ही नए वाद आरओ कोर्ट में दाखिल नहीं हो रहे। जिससे अधिवक्ताओं में नाराजगी है। अधिवक्ता कह रहे हैं कि आरओ कोर्ट को बहाल किया जाए। गुरुवार को कलक्ट्रेट के अधिवक्ता...