सीतापुर, दिसम्बर 26 -- तंबौर, संवाददाता। सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी से किसानों द्वारा तंबौर गल्ला मंडी में संचालित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने की गुहार लगाई थी। किसानों की शिकायत थी कि हफ्तों गुजर जाने के बाद भी किसानों की ट्रालियां की तौलाई नहीं होती है। जबकि बिचौलियों की खरीद में कोई दिक्कत नहीं होती है। डीएम के निर्देश पर लहरपुर तहसीलदार मनीष त्रिपाठी गल्ला मंडी पहुंचे। और गल्ला मंडी में संचालित एक दर्जन धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। तहसीलदार मनीष त्रिपाठी ने बताया कि धान क्रय केंद्रों के निरीक्षण में जो अनियमितता मिली है। उसकी रिपोर्ट भेज दी गई है।तहसीलदार ने सभी क्रय केंद्रों का में धान खरीद, डिस्पैच, और स्टॉक का अवलोकन किया। किसानों की खरीद के प्रपत्रों की भी जांच की। तंबौर गल्ला मंडी में बी पैक्स के सर्व...