गाज़ियाबाद, मई 27 -- गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी में टंकियों से आ रहे दूषित पानी की शिकायत मंगलवार को जिलाधिकारी से की गई है। इसके बाद जलकल और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने साेसाइटी पहुंचकर पानी के नमूने लिए। सोसाइटी में रहने वाले गौरव बंसल ने जिलाधिकारी के नाम एक लिखित शिकायत एडीएम को दी। इसमें स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने की मांग की गई है। शिकायत के मुताबिक, लंबे समय से सोसाइटी में 700 टीडीएस का दूषित पानी आ रहा। इसके इस्तेमाल से लोग बीमार हो रहे। आरोप है कि सोसाइटी में निगम ने 10 हॉर्सपावर का सबमर्सिबल लगवाया था, जिससे दूषित पानी आ रहा। स्थानीय लोगों ने कहा कि इसकी शिकायत करने पर आरडब्ल्यूए और नगर निगम एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे। ऐसे में डीएम से साफ पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। जांच में टीडीएस 700 से अधिक निकला...