अररिया, जून 4 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहर का ऐतिहासिक व एक मात्र संत जॉन चर्च अतिक्रमणकारियो के कब्जे में है। सरकारी आदेश के बावजूद चर्च को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा सका है। जिससे ईसाई मिशनरियों के साथ साथ अन्य समुदाय के लोगों को चर्च में आवागमन करने में खासी परेशानी उठानी पड़ती है। इस संबंध में चर्च के पादरी अनिल कुमार मरांडी ने बताया कि चर्च की अतिक्रमित भूमि को खाली कराने हेतु स्थानीय प्रशासन को कई वर्षों से पत्राचार किया गया। उन्होंने प्रशासन के हर स्तर के अधिकारीयों को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की। बावजूद प्रशासन द्वारा कोई समाधान नहीं किये जाने पर विवश एवं लाचार होकर उन्हें सक्षम न्यायालय का शरण में जाना पड़ा। जहां माननीय न्यायालय ने चर्च की अतिक्रमित भूमि को खाली करा...