सिद्धार्थ, दिसम्बर 14 -- सिद्धार्थनगर। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन ने सुबह के समय अत्यधिक शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए डीएम से विद्यालय के समय में परिवर्तन की मांग की है। जिलाध्यक्ष अभय कुमार पांडेय ने कहा कि सुबह के समय घने कोहरे और शीतलहर के कारण छात्रों को विद्यालय आने में कठिनाई हो रही है। छोटे बच्चों के स्वास्थ पर भी असर पड़ रहा है। सुबह के समय घना कोहरा पड़ने से शिक्षकों को भी विद्यालय आने में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इसलिए परिषदीय विद्यालयों का समय सुबह नौ बजे से तीन बजे तक की जगह सुबह 10 बजे से तीन बजे तक परिवर्तित कर दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...