विकासनगर, दिसम्बर 29 -- सहसपुर ब्लॉक के कैंचीवाला में संचालित स्टोन क्रेशर को बंद करने की मांग भारतीय किसान संघ ने जिलाधिकारी से की है। कैंचीवाला और अटकफार्म पंचायतों के ग्रामीणों ने भाकिसं के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्टोन क्रेशर की वजह से दोनो गांवों के ग्रामीणो को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। न सिर्फ खेतों में मिट्टी की उपजाऊ परत बह गई, बल्कि पानी की धाराओं ने घरों और रास्तों को भी क्षति पहुंचाई है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि क्रशर संचालकों ने तमाम नियमों और पर्यावरणीय दिशा-निर्देशों को ताक पर रखकर अवैध रूप से क्रशर स्थापित किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...