अयोध्या, नवम्बर 3 -- अयोध्या संवाददाता। जिले की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। माह के प्रथम शनिवार एक नवम्बर को पंचकोसी परिक्रमा का स्थानीय अवकाश घोषित होने कारण इसका आयोजन नहीं हो सका था। बीकापुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। बीकापुर संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुडे के समक्ष जलालपुर माफी तिराहे के डीके पाण्डेय ने शिकायत पत्र देकर बीते दो वर्षों से अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित जलालपुर माफी तिराहे के किनारे बने नाले की सफाई कराने एवं तोड़े गए नाले को बनवाने की मांग किया। जिस पर डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एनएचआई सुल्तानपुर को दूरभाष पर निर्देशित किया कि गंभीरता से मामले का निराकरण कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम ने लंबित, आय, जाति...