मधुबनी, अप्रैल 25 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में जिलाधिकारी" कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी समस्या और शिकायतें सुनीं। शिकायत सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का भी निर्देश दिया। शुक्रवार को 48 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ डीएम से मिले। प्रखंड अंधराठाढ़ी निवासी मो. नसीबुल ने ग्राम पंचायत-मदना के सरपंच के द्वारा बलपूर्वक पोखर खुदवाने से संबंधित शिकायत किया। मधुबनी जिला निवासी चंदेश्वर ठाकुर के द्वारा बिजली नहीं लगने के बावजूद बिजली बिल आने से संबंधित आवेदन दिया।प्रखंड पंडौल निवासी राजेश कुमार सिंह जिला मधुबनी थाना सकरी के द्वारा पंडोल अंचल अंतर्गत नरपतिनगर मोजे में निबंधित केवाला संख...