संभल, फरवरी 15 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रायपुर कलां के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तालाब की जमीन पर अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के नजदीक पशु चारागाह की जमीन है। इसमें तालाब है। दबंग लोग तालाब से मिटटी का खनन कर रहे हैं। इससे बड़े-बड़े गडढे हो गए हैं। इससे आसपास के खेतों की मिटटी गिर रही है। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायती पत्र पर रजनेश, निर्दोश, गिरीशपाल, राकेश के नाम हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...