हरिद्वार, जून 9 -- राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात कर जिले में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान डीएम मयूर दीक्षित ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। रालोद उत्तराखंड के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता निशांत चौधरी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को पुष्पगुच्छ भेंट कर नवनियुक्ति पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जिलें में अवैध खनन, ओवरलोडिंग, आबादी के बीच शराब के ठेके, बिजली कटौती और गन्ने की पेमेंट जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। प्रदेश महासचिव उदयवीर सिंह ने कहा कि जिले में बरसाती नदियों के किनारे बाहरी कंपनियों द्वारा किसानों की जमीनों पर अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे किसानों को डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने रात के समय खनन कार्यों पर रोक लगाने क...