मऊ, अप्रैल 8 -- मऊ, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को स्कूल चलो जागरुकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरुकता रैली में विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। छात्र-छात्राएं "पढ़ना है पढ़ना है उन्नत देश बनाना है और "घर छोड़ो स्कूल चलो स्कूल चलो स्कूल चलो" आदि गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे। जागरुकता रैली कलक्ट्रेट परिसर से गाजीपुर तिराहा होते हुए फातिमा गेट के पास स्थित शिक्षा विभाग कॉलोनी के प्राथमिक विद्यालय पहुंची। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने सभी को शिक्षित बनाने पर जोर दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने सभी अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में परिषदीय विद्यालयों में अपने बच्चों का नामांक...