कानपुर, अप्रैल 6 -- 'डीएम साहब! मेरी बेटी एक कॉन्वेंट स्कूल में छठवीं की छात्रा है। स्कूल प्रबंधन ने फैशन डिजाइनिंग कोर्स की एक किताब जबरन थोप दी है। 14 पन्ने की इस किताब को खरीदने के लिए कहा है जबकि इस विषय की किताब से मेरी बच्ची की पढ़ाई का लेना-देना नहीं है। किताब बहुत पतली है पर महंगी इतनी कि जेब ही खाली हो जाएगी। किताब में कई त्रुटियां हैं। इसे स्कूल के ही कुछ शिक्षकों ने लिखा है। फूलबाग स्थित बाल भवन में लगे संपूर्ण समाधान दिवस पर अभिभावक ने जब यह शिकायत की डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह भड़क उठे। उन्होंने इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय को स्कूल में भेजा। वह स्कूल पहुंचे और प्रबंधक की क्लास लगा दी, उनसे स्पष्टीकरण मांगा। आखिरकार प्रबंधन ने अपनी गलती मानते हुए सफाई दी। अधिकारियों ने मौके से ही डीएम को बताया कि स्कूल ने कहा है...