लखनऊ, जुलाई 19 -- मोहनलालगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उस समय अफरातफरी मच गई जब फरियाद करते-करते कानपुर के गांधीग्राम चकेरी से आईं शालिनी गुप्ता अचेत होकर गिर गईं। शिकायतें सुन रहे डीएम विशाख जी समेत सभी अधिकारी खड़े हो गए। डीएम ने मौजूद डॉक्टर को भेजा और प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद महिला सामान्य हुई। महिला और उसके पति रेलवे से सेवानिवृत्त राजेश गुप्ता रियल एस्टेट कंपनी एचके इंफ्राविजन की 1.20 करोड़ की ठगी की शिकार हैं। एफआईआर दर्ज कराने के लिए तीन दिन से मोहनलालगंज थाने के चक्कर लगा रहे हैं। स्थिति सामान्य होने पर महिला ने आपबीती बताई। कहा कि बेटी की शादी लिए 2018 में जमीन में 1.20 करोड़ निवेश किया था। एचके इंफ्राविजन के निदेशक विनोद उपाध्याय व प्रमोद उपाध्याय ने बैनामा कर दिया लेकिन कब्जा आज तक नहीं मिला। फर्जीवाड़े के...