मऊ, मई 18 -- मऊ। शिकायतों के निस्तारण के लिए शनिवार को चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व और पुलिस विभाग के रहे। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने घोसी में फरियादियों की समस्या सुनीं। इस दौरान मदीना ग्राम प्रधान मुक्खू ने शिकायत की कि डीएम साहब आपके आदेश के बाद भी छह माह से लेखपाल और कानूनगो बंजर जमीन पर हुए अतिक्रमण को खाली नहीं करा रहे हैं। ऐसे में इंटरलाकिंग कार्य प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी ने मामला निस्तारित करने के निर्देश दिए। चेताया शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घोसी संवाद के अनुसार तहसील घोसी में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 98 शिकायतें आईं, जिनमें से 05 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। आठ टीमें मौके पर भेजी गई। संपूर्ण समाधा...