विकासनगर, अप्रैल 15 -- बीते साल सितंबर माह से अनिवार्य शिक्षा से वंचित बच्चों के अभिभावकों ने अब जिलाधिकारी से उनके बच्चों के लिए स्कूल की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षा विभाग के कोई भी अधिकारी उनके बच्चों की सुध नहीं ल रहा है। विकासनगर ब्लॉक के धौलातप्पड़ में गैर आवासीय शिक्षा केंद्र संचालित हो रहा था, जिसे बीते साल सितंबर में बंद कर दिया गया। अभिभावकों के दबाव के बाद विभाग ने कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए पैरा स्कूल खोला, लेकिन कक्षा छह से आठ तक के बच्चों की शिक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया। अधिकारियों की लापरवाही के कारण 54 बच्चे वार्षिक परीक्षा से भी वंचित रह गए थे। अब अभिभावकों ने जिलाधिकारी से उनके बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है। अभिभावक लियाकत अली, नूर हसन, हसनदीन, नवाब, शबीना ने...