शाहजहांपुर, मई 4 -- गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते विकासखंड मुख्यालय पर जरूरी काम से आने वाले लोग दूषित पानी पीने को विवश है। कार्यालय के पास लगा आरओ सिस्टम एक वर्ष से खराब है। वहीं एक मात्र इंडिया मार्का हैंडपंप भी कचरा युक्त प्रदूषित पानी दे रहा है। जरूरी काम से आने वाले लोग मजबूरी बस गंदा पानी पी रहे हैं। बता दें कि, ब्लॉक मुख्यालय पर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने को आरओ सिस्टम की शुरुआत की गई। कुछ दिन मशीन ठीक-ठाक चली। लोगों ने स्वच्छ व शीतल जल पिया। बाद में जब मशीन खराब हुई तब जिम्मेदारों ने ठीक कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई। आरओ सिस्टम की टोटियां गायब हो गई हैं।मशीन बदहाल स्थिति में है। वहीं इंडिया मार्का हैंडपंप के पास जल संजय को बना ओवरहैड टैंक भी गंदगी से ओवरफ्लो हो गया है।हैंडपंप के पास गन्दा पानी भरा...