सीतापुर, अक्टूबर 5 -- महमूदाबाद, संवाददाता। महमूदाबाद के पुरानी बाजार की दिव्यांग कुसुमा देवी ने तहसील दिवस में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि चार वर्ष पूर्व तक मिलने वाली उसकी दिव्यांग चार वर्ष से नहीं मिल रही हैं। पेंशन पुनः शुरू कराने के लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों से लेकर अन्य अधिकारियों से फरियाद की जा चुकी है किंतु समस्या समाधान न हो सका। साहब अब आप ही बता दो कि कैसे गुजारा किया जाए। इनके अलावा रामपुरकलां के शंकरपुर के हल्लूराम पुत्र परागी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि वह 75 वर्षीय बुजुर्ग है। चार वर्ष पहले उसकी वृद्धावस्था पेंशन बिना किसी कारण बताए काट दी गई। उसके पास रहने के लिए घर नहीं हे जिसके चलते व खेत में झोपड़ी डालकर रह रहा है। कई बार अधिकारियों से फरियाद करने के बाद भी न तो उसकी पेंशन शुरू हो सकी है और ...