देहरादून, अगस्त 25 -- डीएम साहब। मुझे मेरे बेटों से जान का खतरा है। दोनों नशे के आदी हैं और दोनों बेटे मारपीट करते हैं। एक महिला ने जिलाधिकारी के जनता दर्शन कार्यक्रम में यह पीड़ा बताई तो हर कोई दंग रह गया। जिलाधिकारी सविन बंसल ने दोनों युवकों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में महिला निवासी भागीरथपुरम, बंजारावाला ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। आरोप लगाया कि उनके दोनों पुत्र नशे के आदी व बिगड़े हुये हैं।आरोप लगाया कि वह उन्हें मारते-पीटते हैं एवं हर समय पैसों की मांग करते हैं। कई बार उन्हें पुलिस एवं पार्षद ने भी समझाया, लेकिन वह सुधरने के बजाये और भी बिगड़ गये हैं। कहा कि उनके पुत्र क्या काम करते हैं उन्हें नहीं पता है। जब वह कभी 2 व 3 दिन में या कभी आधी र...