हरिद्वार, जून 30 -- डीएम मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जन सुनवाई आयोजित की। इस दौरान कुल 32 लोगों ने अपनी समस्याएं और मांगें दर्ज कराईं। डीएम ने प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत को गंभीरता से सुनकर अधिकतर मामलों का मौके पर ही समाधान करवा दिया। शिकायत लेकर पहुंचे अधिकांश लोग दी यह कहते हुए सुनाई दिए कि साहब हमारी समस्या का समाधान करा दो। जनसुनवाई में विद्युत कनेक्शन, भूमि की पैमाइश, अतिक्रमण, जलभराव, नशे व सट्टा रोकने, चकबंदी त्रुटियों और सड़क निर्माण से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से सामने आए। जिन समस्याओं का निस्तारण तुरंत नहीं हो पाया, उन्हें संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...