देहरादून, जुलाई 28 -- डीएम साहब, मेरी पुत्रवधु मेरे साथ अमर्यादित व्यवहार करती हैं और थाने में जाकर झूठी शिकायत करती हैं। पुलिस थाने बुला रही है। मैं परेशान हो गईं। मेरी मदद करें। यह व्यथा ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में शोभा देवी ने जिलाधिकारी सविन बसंल को बताई। डीएम ने सीओ सदर को निर्देश दिए कि दोनों पक्षों को बुलाकर कांउसिलिंग की जा जाए। जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता दर्शन में आज 85 शिकायत प्राप्त हुई,जिनमें अधिकतर शिकायत आपसी विवाद, भूमि, कब्जा अतिक्रमण सहित पुलिस, एमडीडीए, नगर निगम, सिंचाई, जल संस्थान आदि विभागों से सम्बन्धित थीं। तहसील त्यूणी निवासी बंसत शर्मा ने शिकायत में बताया कि नवोदय विद्यालय एन्टरेंस एक्सा...