रामपुर, दिसम्बर 16 -- चमरौआ ब्लाक के ग्राम मुड़ियाखेड़ा निवासी गरीब एवं भूमिहीन दिव्यांग दंपति पीतांबर और उनकी पत्नी जानकी ने डीएम के सामने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें बताया कि उनका आवास कच्चा है, जिससे वर्षा के मौसम में उन्हें अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए डीएम ने बीडीओ चमरौआ को दंपति को पीएम आवास का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सोमवार को डीएम व सीडीओ विकास भवन परिसर में दिव्यांग दंपति को को ट्राईसाइकिल प्रदान की। इस मौके पर डीएम ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में सुबह 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई करते हुए आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...