शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- फोटो परिचय- जरियनपुर सीएचसी मे निरीक्षण करते ङीएम व सीएमओमिर्जापुर। संवाददाताकलान तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस से लौटते समय जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जरियनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. आदेश रस्तोगी सहित समस्त चिकित्सकीय व पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा। औचक निरीक्षण के दौरान डीएम व सीएमओ ने ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष, लैब, साफ-सफाई व्यवस्था एवं मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उपचार, दवाओं की उपलब्धता और चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली। अधिकारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए समय से मरीजों को उपचार, स्वच्छता बना...