बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- डीएम व डीएओ को ज्ञापन दे किसानों को मुआवजा देने की मांग शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा पश्चिमी के जिला पार्षद प्रतिनिधि चंदन सिंह ने डीएम आरिफ अहसन और डीएओ सुजाता कुमारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को आयी तेज आंधी-बारिश में फसलों की भारी क्षति हुई थी। रही-सही कसर उसके बाद हुई चार दिनों की बारिश ने पूरी कर दी। खासकर खखड़ा गांव में पान की फसल पूरी तरह चौपट हो गयी है। प्याज उत्पादक किसान तो पूरी तरह से बर्बाद हो गये हैं। उन्होंने कहा कि फसल क्षति का आंकलन कार्यालय में ही बैठकर कर लिया जाता है। इस कारण से सही किसानों को मदद नहीं मिल पाती है। चंदन सिंह ने फसल क्षति के आंकलन के समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी रखने की मांग की है। ताकि सही किसानों को मदद मिल सके...