श्रावस्ती, जून 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता टीम। ईदउल अजहा पर्व को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने पहले ही तैयारियां पूरी कर ली थी। पर्व के दिन शनिवार को डीएम व एसपी भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। वहीं त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ईदगाहों के साथ ही संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रही। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कोतवाली भिनगा में ईदगाह तिराहा व थाना हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र के कस्बा बदला में प्रमुख मस्जिदों का निरीक्षण कर मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही पुलिस टीमों को सुरक्षा के लिए जरूरी निर्देश दिए। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने कस्बा भिनगा के ईदगाह तिराहा पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ...