किशनगंज, जून 15 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को शहर के कैलटेक्स चौक स्थित तेरापंथ भवन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, रेड क्रॉस चेयरमैन डॉ. इच्छित भारत और सचिव मिक्की साहा ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद डीएम व एसपी ने स्वयं रक्तदान कर एक प्रेरणास्पद संदेश दिया। मौके पर डीएम ने कहा कि किसी की धड़कन रुकने से पहले अगर हम उसका सहारा बन सकें, तो इससे बड़ी सेवा और क्या हो सकती है? रक्त की एक-एक बूंद किसी की सांसों की डोर थामे रख सकती है। इसी सोच और सेवा की भावना के साथ हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। एक ऐसा दिन जो हमें याद दिलाता है...