बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- बीपीएससी : डीएम व एसपी ने परीक्षा पर रखीं पैनी नजर, कई केन्द्रों का लिया जायजा परीक्षा में 14,995 हुए शामिल तो 6485 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित घड़ी पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को हुई फजीहत परीक्षा हॉल के गेट पर संघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को मिली इंट्री जिले के 30 केन्द्रों पर सीसीटीवी कैंमरें की निगहवानी में ली गयी परीक्षा फोटो : बीपीएससी एग्जाम : कचहरी आरपीएस स्कूल परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थी की भीड़। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 30 केन्द्रों पर कड़ी निगहवानी में बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा ली गयी। परीक्षा एकल पाली में 12 से दो बजे तक ली गयी। डीएम कुंदन कुमार व एसपी भारत सोनी ने कचहरी आरपीएस परीक्षा केन्द्र समेत कई केन्द्रों की जा...