सीवान, फरवरी 18 -- सीवान , हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मैट्रिक परीक्षा को स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ केंद्राधीक्षकों को परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से सफल संचालन को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिया। परीक्षा के दौरान कड़ी चौकसी के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा बिहार पुलिस बल की तैनाती की के साथ ही उड़नदस्ता टीम भी तैनात रही। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की ली गई सघन तलाशी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के दौरान परीक्षार्थियों की एक-एक कर सघन तलाशी ली गई। इसके बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश के लिए अनुमति...