लखीसराय, अक्टूबर 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। दीपावली, छठ पूजा और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से सोमवार को लखीसराय शहर में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीएम मिथिलेश मिश्र और एसपी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मार्च की शुरुआत विद्यापीठ चौक से हुई, जहां से केंद्रीय बलों और पुलिस बल के जवानों ने पूरे शहर में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान अधिकारी और सुरक्षाकर्मी शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए आम जनता को शांति बनाए रखने और निष्पक्ष मतदान में भाग लेने का संदेश देते रहे। मार्च में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां, लखीसराय पुलिस बल, नगर थाना और आसपास के थानों की टीमें शामिल रहीं। मार्च में थाना अध्यक्ष सु...