रामपुर, मई 18 -- डीएम जोगिंदर सिंह व एसपी विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें राजस्व, पुलिस, विद्युत, नलकूप, पेयजल से संबंधित 41 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और शिकायतकर्ता की संतुष्टि के प्रति प्रदेश सरकार बेहद संवेदनशील है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। समस्त अधिकारी जनशिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में निष्पक्षता, समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक प्रकरण की जांच के समय शिकायतकर्ता का पक्ष अवश्य सुना जाए और सभी तथ्यों की भलीभांति पुष्टि करने के उपरान्त ही प्रकरण का निस्तारण नियमानुसार किया जाए। कानून व्यवस्था से संबंधित शिकाय...