मधुबनी, अक्टूबर 12 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों के सिलसिले में, जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, आनंद शर्मा ने केजरीवाल उच्च विद्यालय, झंझारपुर स्थित डिस्पैच सेंटर का विस्तृत निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची अधिकारी कुमार गौरव सहित कई अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान, जिला पदाधिकारी ने डिस्पैच सेंटर पर की गई व्यवस्थाओं, जिसमें मतदान दलों के प्रस्थान और वापसी की तैयारी शामिल थी, का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से तैयारियों की अद्यतन जानकारी ली और सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। डीएम आनंद शर्मा ने सख्त निर्देश दिए कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पू...