उन्नाव, मई 23 -- उन्नाव। डीएम व एसपी ने जिला कारागार में बंदियों के स्वास्थ्य सुधार के लिए स्थापित "ओपेन जिम" का गुरुवार दोपहर फीता काटकर शिलापट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कारागार को प्राप्त आईएसओ प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। डीएम गौरांग राठी ने जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह तथा एसपी दीपक भूकरने जेलर अरुण कुमार मिश्र समेत उप जेलरों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। उसके बाद द्वय अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण करते हुए बैरकों, चिकित्सालय व पाठशाला का भ्रमण किया। बंदियों से बातचीत कर समस्याएं सुनीं और व्यवस्थाओं की सराहना की। कार्यक्रम में जेल चिकित्साधिकारी आनंद सोनकर, उप जेलर प्रभाकांत पांडेय, अविनाश कुमार, नीलम, मैत्रेयी शर्मा, भगवानदीन व फार्मासिस्ट मोहम्मद इरफान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...