गोपालगंज, नवम्बर 1 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई है। इसी क्रम में डीएम पवन कुमार सिन्हा एवं एसपी अवधेश दीक्षित ने शनिवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर चुनावी व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के बथना कुट्टी एवं कटेया थाना क्षेत्र के भागीपट्टी स्टैटिक सर्विलांस टीम चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां तैनात दंडाधिकारियों, पुलिस बल तथा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों से बातचीत की और जांच व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी चेकपोस्टों पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जाए ताकि अवैध नकदी, शराब या अन्य आपत्तिजनक सामग्र...